सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने परआरोपी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

विशाल देश भक्त की रिपोर्ट 20/08/21
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने परआरोपी के खिलाफ थाना अकबराबाद मै हुआ मुकदमा दर्ज
जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के इंजीनियर ओवैस अहमद पुत्र डॉ. अब्बासी खां निवासी कोडियागंज कल दिनांक 19/8/2021 को उवेश अहमद नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वॉल से लिखा है कि (तुम नेम चेंज करोगे हम देश साफ करेंगे इंशाअल्लाह) इस प्रकार से देश साफ करने की यह पोस्ट डाल कर देश को आपत्तिजनक भाषा में साफ करने की बात कर रहा है जिस प्रकार इस ने पोस्ट डाली है आप समझ सकते हैं इस पोस्ट का अर्थ क्या है क्या मतलब हो सकता है अभी हालांकि में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास शहर का नाम चेंज बदलने के लिए जगह जगह जिलों से प्रस्ताव जा रहे हैं उसी कड़ी में अलीगढ़ को हरिगढ़ करने के लिए जो प्रस्ताप गया हुआ है। उसी प्रस्ताव को देखते हुए इस कोडियागंज निवासी ओवैस अहमद नामक व्यक्ति ने यह फेसबुक पोस्ट डाली है जोकी देश के लिए आपत्तिजनक बात है यह पूरे देश को साफ करने की दाल कह रहा है।