स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुआ ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज रविवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी की पहल पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से अलीगढ़ नगर निगम द्वारा दिन प्रतिदिन युवाओं और शहर वासियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं की जा रही हैं,
जानकारी के मुताबिक आज रविवार को नगर निगम अलीगढ़ की ग्रीन टीम और नगर निगम अलीगढ़ की ब्लू टीम के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर नगर निगम ब्लू टीम के कप्तान अधिशासी अभियंता मनोज कुमार प्रभात ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। सलामी जोड़ी मोहन सक्सेना 10 रन और अनुभव के 4 रन के शुरुआती झटको के बावजूद ब्लू टीम के खिलाड़ी विकास 20 रन और एहसान रब 18 की धुंआधार पारी के साथ नाबाद कप्तान मनोज कुमार 4 रन उप कप्तान राजेश कुमार 6 रनों की बदौलत 20 ओवर में 100 रन का लक्ष्य नगर निगम ग्रीन टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम ग्रीन टीम की सलामी जोड़ी अर्जुन 24 व फरहद 40 रन की धुंआधार पारी और कप्तान लेखाधिकारी अखिलेश तिवारी 5 रन व विक्की 5 रन के विकेट खोकर नगर निगम ग्रीन टीम ने 10 ओवर रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की है,
इधर मैच के दौरान अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी लेखा अधिकारी अखिलेश चंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम का सहयोग करने और अपने आसपास नियमित स्वच्छता रखने के लिए स्वच्छता के प्रति सेवा करने का संकल्प दिलाया
इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि क्रिकेट मैच की तरह अलीगढ़ नगर निगम द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की जागरूकता के लिए अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग मैं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है