सड़कों पर कूड़ा देख नगर आयुक्त हुये नाराज़-सफाई सुपरवाइज़र सहित निरीक्षकों को लगायी फटकार,दो

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद, उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की मंशा व नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा द्वारा गत रात्रि विभागीय समीक्षा वीडियो ब्रीफिंग में दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये गुरूवार सवेरे सवेरे नगरायुक्त गौरांग राठी ने साइकिल से नगर की सफाई व्यवस्था का जयज़ा लिया
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को नगर आयुक्त ने साईकिल से लाल डिग्गी, दोदपुर, केला नगर, मैरिस रोड सेंटर पाइंट समद रोड रामघाट रोड, किशनपुर क्वार्सी बाईपास किशनपुर, स्वर्ण जंयती नगर में सफाई, सड़क पर झाडू, कूड़ा उठाने की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान रामघाट रोड पर नगर निगम द्वारा एक बार कूड़ा उठाये जाने के बाद दोबारा कूड़ा पाइंट पर एलआईसी और ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यवर्त द्वारा कूड़ा डालने पर नगरायुक्त ने नराज़गी व्यक्त करते हुये तत्काल जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर जगह जगह कूड़े के ढेर पड़े होने व कूड़ा कूड़ेदान में न डालने पर भी नगरायुक्त ने नराज़गी व्यक्त करते हुये मौके पर सफाई सुपरवाइजर व एसएफआई को फटकार लगाते हुये कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियत स्थान पर न डालने, कूड़ा उठ जाने के बाद दोबारा कूड़ा डालने वाले प्रतिष्ठान/दुकानदार एवम भवन स्वार्मी के विरूद्ध जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गए,
परंतु निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त को मुख्य मार्गो पर जगह-जगह कूड़े के ढेर व एक बार कूड़ा उठ जाने के बाद दोबारा कूड़ा डाला हुआ मिला जिस पर नगरायुक्त ने नराज़गी व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय सुपरवाइज़र व एसएफआई को युऋस्तर पर अभियान चलाकर दोबारा कूड़ा फ़ेकने वालों को चिन्हित करने के निर्देश दिये,
निरीक्षण के दौरान रामघाट रोड किशनपुर पर सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर क्षेत्रीय सफ़ाई सुपरवाइजर का वेतन रोकने व अनुपस्थित सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा और नगर विकास मंत्री के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुश्रवण सुनिश्चित कराया जायेगा सुबह और शाम की पारी में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये सभी अधीनस्थों को रोज़ाना फील्ड में निकलने की हिदायत दी गयी है और सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी दशा में बरर्दाश नहीं की जायेगी,
वही दूसरी ओर नगरायुक्त के एक्शन पर क्षेत्रीय एसएफआई के नेतृत्व में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एलआईसी शाखा प्रबंधक पर दोबारा कूड़ा डालने पर एक हज़ार रूपये का जुर्माना भी वसूला गया