हथियार बंद लोगो ने घर में घुस कर की मार पीट,तोड़ फोड़

आकाश रॉय की रिपोर्ट 6 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर,के खैर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मालीपुरा में हथियार बंद दबंग लोगो ने घर में घुस कर की मार पीट तोड़ फोड़ इस घटना की पीड़िता ने आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैप्राप्त जानकारी के अनुसारमालीपुरा निवासी अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश मंगलवार की दोपहर अपने परिवार के साथ खैर कोतवाली पहुंचा और लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही छोटे पहलवान की बैल्डिंग की दुकान पर काम करता था। परंतु दुकान स्वामी ने मेरी डेढ़ लाख रुपये मजदूरी कई महा से रोक ली परंतु मेने अपने पैसे मांगे तो उक्त दुकान स्वामी ने गाली गलौज कर मुझे भगा दिया, इसी बीच दुकान स्वामी अपने बेटे नवीन के साथ हाथ मे राइफल लेकर मंगलवार की सुबह घर मे घुस कर मेरे व मेरे संग परिवार से भी मारपीट की। हमने मारपीट का विरोध किया तो राइफल से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी परंतु चीख पुकार सुन पड़ोसियों को आता देख देते हमलावर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर इलाका पुलिस ने नामजद हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।