हरदोई में कोरोना की चपेट में आने से सी,आे, की उपचार के दौरान मौत हो गई हैं

डी के सागर की रिपोर्ट
12/07/2020
हरदोई उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात सी, ओ, श्री नागेश मिश्रा की कोरोना वायरस होने के कारण पी जी आई हॉस्पिटल में उपचार के दौरान रविवार की सुबह अंतिम सांस लेते हुए मौत के आगोश में चले गए हैं यह खबर सुन परिजन भी सदमे में हैं इधर पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है इस दौरान सभी की आंखे नम थी
जानकारी के अनुसार सी , ओ, श्री नागेश मिश्रा, हरदोई में हरियावां सर्किल के सी, आे, पद पर तैनात थे वह पिछले दस दिन से बीमार थे। निमोनिया होने पर जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। परंतु फिर भी उनकी हालत मेें सुधार नही हुआ तो उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया गया था परंतु यह भी जांच कराई तो
कोरोना पॉजिटिव आई। हालत में सुधार न होता देख शनिवार को उनको किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से संजय गांधी PGI में शिफ्ट कर दिया गया। जहां वह वेंटीलेटर पर थे। यही पर रविवार सुबह उनका निधन हो गया। बता दे कि नागेश मिश्रा सीओ बनने से पहले हरदोई के कई थानो में थाना इंचार्ज रह चुके है