हवस के भूखे भेड़िए ने नाबालिक किशोरी को बनाया हवस का शिकार

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 14/09/2020
हरदोई जनपद में बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विक्टोरिया गंज में एक नवालिक किशोरी खेत पर चारा लेने गई थी इसी बीच ग्राम के ही युवक ने अकेली पाकर किशोरी को जबरन पकड़ कर बलात्कार किया है इस घटना की पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा लिखाया है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चौसा का मजरा शकूरपुर निवासी 13 वर्षीय किशोरी लगभग चार बजे के उपरांत खेत से चारा लेने गई थी इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही बाबूलाल पुत्र राम जीवन मौर्य ने अकेली पाकर किशोरी को पकड़ लिया परन्तु छेड़ छाड़ करने लगा इसका विरोध किया तो किशोरी को खींच कर एकांत में लेजाकर जबरन बलात्कार किया है परंतु आरोपी युवक ने नाबालिक किशोरी को धमकी देते हुए कहा है कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो जान से मार दूंगा इस दौरान डरी सहमी किशोरी ने घर पहुंच कर पूरा मामला बताया उक्त परिजन बेटी को तत्काल लेकर इलाका पुलिस के पास पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा विभिन्न धाराओं में लिखाया है पुलिस ने पीड़ित किशोरी को जिला अस्पताल मेडिकल जांच के लिए भेजा है इस दौरान थाना प्रभारी ने श्री जितेन्द्र मोहन सरोज ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया है और अभियुक्त की तलाश की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा