हाई पावर लाइन पर कार्य होने के चलते,उपकेंद्र गुलर सहित बलाए किला, ऊपर कोट की बिजली कल बंद रहेगी

हाई पावर लाइन पर कार्य होने के चलते,उपकेंद्र गुलर सहित बलाए किला, ऊपर कोट की बिजली कल रविवार को सुबह बंद रहेगी
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में दो विद्युत उपकेंद्रों की 33/11 के वी की लाइनों पर कल सुबह कार्य होने के उपरांत दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
मिली जानकारी के अनुसार विधुत नगरीय वितरण खंड तृतीय अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 132 के वी उपकेंद्र सरसौल से निकलने वाले 33/11 के वी फीडर उपकेंद्र गूलर रोड सहित उपकेंद्र बलाए किला, ऊपर कोट के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के वी गूलर रोड की लाइनों पर अनुरक्षण कार्य होने के कारण कल रविवार जून 2022 की सुबह प्रात 6 बजे से 8 बजे तक विधुत उपकेंद्र गूलर रोड सहित बलाए किला, ऊपर कोट की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी,
जिसके कारण संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है ,