हाउस टैक्स में नामान्तरण कराना हुआ आसान,नगर आयुक्त ने की स्मार्टपहल

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के नगर निगम में हाउस टैक्स में नामांतरण के लिए नागरिकों को अब निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे नामांतरण प्रक्रिया को आसान व पब्लिक के मुताबिक बनाने के लिए दिए नगर आयुक्त गौरंग राठी ने जोन वाइज नामांतरण के लिए 04 जोनल अधिकारी नामित करते हुए पूरी नामंत्रण प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए हैं l ज़ोन 1 के ज़ोनल अधिकारी विनय कुमार राय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ज़ोन 2 के जोनल अधिकारी राज किशोर प्रसाद उप नगर आयुक्त जोन 3 के जोनल अधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त जोन 4 के जोनल अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह कर निर्धारण अधिकारी होंगे
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया ज़ोनल अधिकारी नामांतरण प्रक्रिया हेतु अपने-अपने आवंटित जोन में जोनल अधिकारी के रूप में नामांतरण के प्राप्त आवेदन पत्रों पर नोटिस निर्गत करने नामंत्रण शुल्क जमा कराने अब आपत्ति प्राप्त होने,ना होने दोनों ही स्थितियों में अंतिम निस्तारणकरता अधिकारी होंगे
नगर आयुक्त ने यह भी बताया की आवेदन होने के उपरांत निर्धारित आवेदन शुल्क रु 500 जमा करा लिए जाएं, जो आवेदन स्वीकृत होने के उपरांत जमा कराए जाने वाले नामांतरण शुल्क में समायोजित कर दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने की दशा में उक्त शुल्क नॉन- रिफंडेविल होगा
उन्होंने बताया नामंत्रण एक अर्द्धन्यायिक प्रक्रिया है जिसमे हितबंद पक्ष का संपत्ति के रूप में अति महत्वपूर्ण हित निहित होता है, इसलिए संबंधित कर्मचारी एवं जोनल अधिकारी का यह अनिवार्य दायित्व होगा कि आवेदन पत्रों का निस्तारण करते समय अनिवार्य रूप से नियम विधि स्थिति एवं समय- समय पर शासन एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों के आलोक में परीक्षण कर लिया जाए,जिससे निगम को अनावश्यक किसी वाद में पक्ष ना बनना पड़े,
उन्होंने बताया कि संपूर्ण नामांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण करने में 45 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है इसके लिए सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। सक्षम अधिकारी द्वारा मांग करने पर आवेदन कर्ताओं को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने होंगे साथ ही साथ आवेदन के साथ विक्रय विलेख वसीयत दान पत्र आदि प्रपत्र फोटो सहित लगाने होंगे।
नगर आयुक्त ने बताया नामंत्रण प्रक्रिया को सरल पारदर्शिता पूर्ण और ऑनलाइन कराए जाने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत है निश्चित रूप से अब नामांतरण प्रक्रिया से आम नागरिकों को सहूलियत मिलेगी