दुनिया
हाथरस चंदपा में बहन मनीषा बाल्मीकि की मौत की जिम्मेदार झूठी और दिखावटी कानून व्यवस्था और ये तानाशाह सरकार है।

जो भाजपाई को मनीषा के गांव में जाने दे रही और सपाईयों को हाथरस के प्रशासन द्वारा पीड़िता के परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा रोका जा रहा है। भाजपा सरकार ने बेटियों की सुरक्षा को मजाक बना दिया है। बहन मनीषा बाल्मीकि के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर कल मेरठ से चलकर आये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान जी एवं जिला अलीगढ़ से छात्र सभा अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष चौधरी रंजीत सिंह, प्रदेश सचिव प्रवीन शर्मा काजू, जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल, प्रदेश सचिव पूजा गौतम, मोहसिन मेवाती,मौ नाजिम, आर्यन, प्रहलाद पंडित आदि तमाम कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हत्यारों को फांसी देने के लिए चंदपा गांव धरने पर बैठे हैं।
दिनांक 30/09/2020