हाथरस, में छेड़ छाड़ का मुकदमा बापिस न लेने पर दबंगों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

आकाश रॉय की रिपोर्ट
हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौजरपुर में दिनांक 1 मार्च 2021 सोमवार की शाम बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपित छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहा था। मृतक की बेटी नेआधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के भी आदेश दिए हैं,मिली जानकारी के अनुसार जनपद
हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर खेत में आलू की खोदाई कर रहे 52 वर्षीय बुजुर्ग किसान अमरीश शर्मा की हत्या कर दी गई।इस दौरान बताया जा रहा है कि खेत में कुछ मजदूर आलू की बिनाई का कार्य कर रहे थे। इसी बीच आरोपी गौरव शर्मा, रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा व ललितेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत पर हथियारों से लैस होकर आधमके यहां उन्होंने दो साल पहले अमरीश शर्मा के परिवार की एक किशोरी की ओर से दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते के लिए धमकाते हुए फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग में अमरीश शर्मा गोली लगने से वहीं गिर पड़े उक्त आरोपी कार से भाग गए।इस घटना की खबर पूरे ग्राम में आग की तरह फ़ैल गई इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आनन फानन में अमरीश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दिनदहाड़े हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया इधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी रुचि गुप्ता, इंस्पेक्टर सासनी गौरव सक्सेना मौके पर पहुंचे। मृतक की बेटी ने गौरव शर्मा मूल निवासी गांव सोंगरा, थाना जवां (अलीगढ़) समेत छह लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। गौरव के पिता श्रीबस्ती जिले में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। गौरव परिवार के साथ वहीं रहता था। गौरव का नौजरपुर में अपनी मौसी
रहती हैं। इसी लिए गौरव का यहां आना-जाना लगा रहता था।
सुबह हुई कहासुनी शाम को ले ली जान।
बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले मृतक के परिवार की एक युवती से आरोपित गौरव की शादी तय हुई थी। बाद में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में युवती की ओर से छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में गौरव शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसको लेकर वह 15 दिन के लिए जेल गया था। जमानत पर जेल से बाहर आया था, सोमवार को युवक अपनी मौसी के घर पत्नी को लेकर आया था। सुबह आरोपित की मौसी व पत्नी मंदिर गई हुई थी। वहीं अमरीश के परिवार की युवती भी आई थी। वहां दोनों पक्षों की महिलाओं में कहासुनी हो गई थी। शाम तक घटना ने बड़ा रूप ले लिया। मृतक की बेटी के अनुसार गौरव ने अपने साथियों के साथ उसके पिता पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया है,
इस दौरान परिजनो मे
कोहराम मचा हुआ है। मृतक के स्वजन का आरोप है कि सुबह झगड़ा हो जाने के बाद आरोपित ने देख लेने की धमकी दी थी। धमकी दिए जाने के बाद अमरीश ने कई बार इलाका पुलिस को अवगत कराया था। लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और टालमटोल रवैया अपनाते हुए 112 नंबर पर कॉल करने की बात स्वजन से कही। हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रही हैं