होटल मे चल रहें जिस्मफरोशी की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा डेढ़ दर्जन युवक युक्तियां पकड़े

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 25/03/2021
कानपुर जनपद में थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर एक नामी होटल में चल रहे जिस्मफरोशी की शिकायत पर छपा मार कर डेढ़ दर्जन से अधिक युवक,युवतियां पकड़ी है,प्राप्त समाचार के मुताबिक होटल राज रतन मे चल रहें जिस्मफरोशी की शिकायत पर सी ओ कोतवाली ने छापा मारकर लगभग डेढ़ दर्जन युवक युवतिया पकडी गई है, पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य होटलों में खलबली मच गई, इधर सूत्तर खाना क्षेत्र मे स्तिथ कई होटलों मे चलते है जिस्म फरोशी के धंधे चंद पैसो के लिए होटल संचालक बिना आई डी के लोकल आई डी पर दिया जाता है रूम अय्याशी करने के लिए, परंतु पुलिस ने छापा मारी के उपरांत होटलो के नाम बदल दिए जाएं जाते है इधर कोतवाली सी ओ ने बताया की होटल राज रतन मे सभी जोड़े बालिग है, परंतुहोटल संचालक ने सभी को बिना आई डी, के दिए थे कमरे सभी जोड़े को पुलिस थाने ले गई है इस दौरान यह भी बताया कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी