होली, शब ए बारात एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

आकाश रॉय की रिपोर्ट 28 मार्च 202
अलीगढ़ , कोतवाली मडराक–थानाध्यक्ष राजीव कुमार की मौजूदगी में सैकड़ो जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व भय मुक्त मतदान को जागरूक किया। साथ ही यह संदेश भी दिया कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं होली में हुड़दंग मचाने पर जेल जाने की बात कही।फ्लैग मार्च के माध्यम से जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व भय मुक्त मतदान करने को कहा गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भयमुक्त होकर लोग मतदान करें। किसी तरह की कोई परेशानी हो तो पुलिस को सूचित करें। आराजकता फैलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
भ्रमण के दौरान नागरिकों को शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की गई। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर होली पर सावधानी बरतने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. होली पर 10 से अधिक लोगों के एक साथ घूमने पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही होलिका दहन पर सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की सलाह दी गई है।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार,S.I. नरेंद्र कुमार,S.I.महावीर सिंह,S.I.अर्चना मालिक,वर्षा शर्मा,Cons.सुशील कुमार,शिशुपाल सिंह व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।