फ़िल्मी जगत के जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार ने आज सुबह अंतिम सांस ली

आकाश कुमार की रिपोर्ट 07/07/2021
अलीगढ़/मुंबई, 7 जुलाई 2021को फ़िल्मी जगत के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया है, परिवार उनका इलाज कर रहे थे चिकित्सकों ने यह जानकारी दी है कुमार 98 वर्ष के थे।हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब का निधन हो गया। हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है।अभिनेता को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी फ़िल्म 1998 में आई ‘किला’ में देखे गए थे, उनके चाहने वालों मै दुःख की लहर है, परिवार मै मातम छाया हुआ है