रिपोर्टर आकाश कुमार
डीएम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में कार्यक्रम का होगा आयोजन
अलीगढ़ जनपद में 03 फरवरी 2022 को चौरी-चौरा की ऐतिहासिक घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 04 फरवरी 2021 को किया गया था,सम्पूर्ण वर्ष में शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, आयोजनों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों को याद किया गया। 04 फरवरी को कलैक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 10ः45 बजे में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का समापन किया जाएगा,
लखनऊ में आयोजित होेने वाले कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ ही शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उक्त जानकारी जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र द्वारा दी गयी है,