46 लाख रूपये की सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त, कब्जाधारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्टर डी के सागर
अलीगढ़ महानगर 6 अप्रैल 2022,सू0वि0 प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने के लिए जिला एवं तहसील प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर अभियान छेड़ा गया है। विगत कुछ दिनों में जनपद भर में करोड़ों रूपये कीमत की जमीनों को कब्जामुक्त कराया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को तहसील अतरौली के ग्राम सांकरा में अनुमानित लागत 46 लाख रूपये की कीमती जमीन जो तहसील अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है, को जांचोपरान्त कब्जामुक्त कराया गया है
इधर उप जिलाधिकारी अतरौली रवि शंकर ने बताया है कि ग्राम सांकरा तहसील अतरौली के गाटा संख्या 226 रकबा 0.115 हैक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में बंजर राजकीय सम्पत्ति दर्ज है जोकि सरकारी सम्पत्ति है।
गाटा संख्या 226 पर दिनेश कुमार पुत्र पंजाबी सिंह निवासी रनमोचना वर्तमान निवासी सांकरा के द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानें बनाई जा रहीं थीं,
जांचोपरान्त पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा रूकवाया गया, परन्तु कुछ देर बाद पुनः निर्माण होता जाना पाया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी सम्पत्ति का विक्रय दुष्यंत कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी सांकरा के द्वारा बिना किसी लिखा-पढ़ी के दिनेश कुमार को 200 वर्गगज सरकारी भूमि का विक्रय किया गया है,
बंजर भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा