6 अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक युवक से मोटर साइकिल व 12 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
23/06/2020
पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत एंव हरदी सीमा के आस पास बेखोप अपराधियों ने रविवार की शाम पिस्टल के नोक पर मोटरसाइकिल सहित रूपया व कागजात लेकर फरार हो गया।जानकारी अनुसार हरेराम कुमार पिता तिलो यादव एंव अपने चचरे भाई के साथ पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर से अपने घर सुपौल थाना क्षेत्र के लोकहा वार्ड 12 जा रहा था कि अचानक दो बाइक जिसमें एक काले रंग का पल्सर व एक उजले रंग का अपाचे पर सवार छे अपराधियों ने हथियार से लेश होकर ओवरटेक करने लगा जैसे ही पुल के पास पहुंचा की अचानक पिस्टल का भय दिखाकर गाडी रूकवाया ओर मोटरसाइकिल के साथ साथ दो मोबाइल ओर पैकेट में रखे पर्स जिसमें बारह हजार नगद एंव पेन कार्ड एटीएम कार्ड ओर बाइक के डिक्की में रखे दशमी व बारहवी की प्रमाण पत्र लेकर फरार हो गया।इस बाबत सबइन्सपेक्टर अनन्त कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।