71-खैर, 72- बरौली, 73-अतरौली एवं 74-छर्रा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों में फेर बदल किया है

रिपोर्ट आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ मै आज 16 जनवरी 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु एवं बाढ़ आदि से क्षतिग्रस्त होने के के कारण अपरिहार्य कारणों से 71-खैर, 72- बरौली, 73-अतरौली एवं 74-छर्रा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा अनुमोदित कर दिया है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 71-खैर विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय कुमरपुर के स्थान पर अब मिनी सचिवालय कुंवरपुर, 72-बरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय अहरोली के स्थान पर बारात घर अहरोली में मतदेय स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार 73-अतरौली विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर 1 ककैथल के स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककैथल कमरा नंबर 1, प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर 2 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर 2, जूनियर हाई स्कूल इज्जतपुर को कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल इज्जतपुर, प्राइ्रमरी स्कूल कमरा नंबर 3 लहरा सलेमपुर को जूनियर हाई स्कूल लहरा सलेमपुर, कन्या प्राइमरी स्कूल गिरधरपुर को कन्या प्राइमरी स्कूल लहरा सलेमपुर, प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर 1 भमोरी खुर्द को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर 1 भमोरी खुर्द, प्राथमिक स्कूल कमरा नंबर 2 भमोरी खुर्द को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर 2 भमोरी खुर्द, प्राइमरी स्कूल नगला आलिया को पंचायतघर का नगला आलिया में परिमार्जित किया गया है,
इस दौरान 74-छर्रा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बजरंगपुर एवं जूनियर हाई स्कूल खरई के वोट प्राइमरी स्कूल खरई में डाले जाएंगे