75 महिला सदस्यों की 15 सीआरपी टीम 45 दिवसीय ड्राइव पर रवाना

75 महिला सदस्यों की 15 सीआरपी टीम 45 दिवसीय ड्राइव पर रवाना
ब्लॉक गंगीरी, बिजौली, चंडौस व ख़ैर के 45 ग्रामों में रहकर गरीब परिवारों को महिला समूह से जोड़ने का करेंगी कार्य
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 3 जून 2023 उपायुक्त स्वतः रोजगार भाल चन्द्र त्रिपाठी ने अवगत कराया है के शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद इकाई अलीगढ़ द्वारा विकासखंड अतरौली, जवां, गंगीरी, खैर एवं बिजौली से 75 महिला सदस्यों की 15 सीआरपी टीम 45 दिवसीय ड्राइव पर रवाना की गई हैं। यह 15 टीम विकासखंड गंगीरी, बिजौली, चंडौस व ख़ैर के 45 ग्रामों में रहकर गरीब परिवारों को महिला समूह से जोड़ने का कार्य करेंगी।
इस दौरान त्रिपाठी ने बताया कि मिशन की शुरुआत में दूसरे राज्यो से इन टीमों को बुलाकर समूह गठन का कार्य कराया जाता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं स्वयं ही इस कार्य को कर रही हैं। गरीब परिवारों को समूह से जोड़कर परिवार की आजीविका संवर्धन का कार्य किया जाता है। महिलाओ को हक़ अधिकार के लिए सशक्त किया जाता है।
इधर जिला मिशन प्रबन्धक प्रबन्धक वसीम अहमद ने बताया कि जनपद में 90 प्रतिशत गरीब परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा चुका है।
सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत गरीब परिवार समूह के अंतर्गत जोड़े जाने का लक्ष्य है।