जनपद अलीगढ़ : हाथरस अड्डा विधुत उपकेंद्र से संबंधित अचल फीडर पर लकड़ी की ताल वाले क्षेत्र अचलताल,व पन्नागंज, रामलीला ग्रांऊड, मोतीमील एवं गांधी नगर से जुड़े मोहल्लों मै आर डीoएसoएसo योजना के तहत,जर्जर केबिल बदलने के उपरांत कल शनिवार की सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने दी है ।
इस दौरान अवर अभियंता प्रेमचंद गोला ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
Post A Comment: