जनपद अलीगढ़ कस्बा कासिमपुर : आरपीएफ पुलिस ने शिकायत के आधार पर  एक एक अभियुक्त को आईआर सीटी पर्सनल यूजर आईडी से ई टिकट बनाकर अधिक रूपये में बेचने वाला पकड़ा

जानकारी के अनुसार   आरपीएफ  थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया की शिकायत पर आरपीएफ व क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए  कासिमपुर पावर हाउस नई कालोनी निवासी मातृ अभियुक्त वरुण प्रताप सिंह को पकड़ा है। वह  छाया कंप्यूटर कासिमपुर का संचालक है। अभियुक्त पर्सनल आईडी से रेलवे की ई टिकटो का अवैध व्यापार करता था। तथा तय मूल्य से अधिक रूपये लेता है। इस दौरान अभियुक्त के पास से लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद किया है।

Share To:

Post A Comment: