अलीगढ़ थाना कोतवाली रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला निवरी में दो दबंग लोग को दवा उधर नहीं देने पर मैडिकल स्टोर स्वामी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
मिली जानकारी के अनुसार गोंडा रोड महफूज नगर निवासी यमन मालिक का निवारी रोड पर मैडिकल स्टोर है। पीड़ित का आरोप है कि क्षेत्र के दो दबंग लोग उधर बतौर दवा लेने आ धमके। तथा मैडिकल स्वामी यमन उधर दवा देने से इन्कार कर दिया। इसी बात से नाराज दबंगो से बाद विवाद हो गया। परंतु कुछ ही देर में उन्होंने अपने अन्य साथियों को लिया। सभी ने एक राय होकर यमन के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी।
इधर रोरावर थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार योगी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर फैजान व रिहान समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर करा दी है। को
Post A Comment: