जनपद अलीगढ़ : गांधी पार्क विधुत 33/11 के oवी उपकेंद्र से संबंधित अचल फीडर पर लकड़ी की ताल वाले क्षेत्र अचल, द्वारिकापुरी व पन्नागंज से जुड़े मोहल्लों मै जर्जर केबिल बदल ने हेतु  कल शुक्रवार की  सुबह साढ़े दस से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बंद रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने दी है ।

इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Share To:

Post A Comment: