अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र में राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्ण अंजलि नाटक शाला मंच पर पुष्प सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती नीलम शर्मा द्वारा किया गया जिसके निर्णायक मंडल डॉक्टर अंशु सक्सेना एवं श्रीमती राजेश शर्मा

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री वासने पूर्व मेयर अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती रवि बाल बसाने विशिष्ट स्थिति दर्शन गुप्ता रहे

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिया गया इस प्रकार है

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम मानसी सेकंड मनस्वी चौहान थर्ड हर्षिता जादौन

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम राधिका सेकंड वैष्णवी थर्ड मानवी

साड़ी पैकिंग प्रतियोगिता में फर्स्ट अक्षिता सेकंड पूनम तोमर तृतीय अनाहिता

थाल सजा प्रतियोगिता में प्रथम सुहानी द्वितीय सिद्धि तृतीय छवि

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थानीय द्वितीय वंशिका सिंह तृतीय आकृति चौहान

कैसे सजा प्रतियोगिता में प्रथम आन्या द्वितीय गुनगुन

लोक नृत्य 14 वर्ष से ऊपर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिया शर्मा द्वितीय स्थान कशिश तृतीय स्थान कोमल

लोक नृत्य 14 वर्ष से काम की आयु वाले बच्चों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरूवंशी गुप्ता द्वितीय स्थान अनिका तृतीय स्थान रिद्धि वार्ष्णेय

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से ऊपर की आयु में प्रथम स्थान भूमिका बस ने द्वितीय स्थान एंजेल चौहान तृतीय स्थान जोली सिंह

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चों में प्रथम स्थान मानसी द्वितीय स्थान तृषा गुप्ता तृतीय स्थान हिमांशी गुप्ता

कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में सहयोगी हरि सिंह मनोज कुमार शर्मा का अधिक सहयोग रहा

Share To:

Post A Comment: