अलीगढ़: थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र में ससुरालियों ने दहेज अतिरिक्त मांग पूरी न करने पर मारपीट कर व तीन तलाक बोल कर घर से निकाला दिया है, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता सविहा कमर पुत्री कमरू हसन, पत्नी दानिश हैदर हक निवासी नई बस्ती धोबी वाला कुआं थाना बन्ना देवी। ने बताया कि उसकी शादी दानिश हैदर पुत्र गुलाम रसूल के साथ 5 मई 2024 को लगभग छ: लाख रुपए दान दहेज में खर्च किए थे।
24 जनवरी 25 को समय लगभग चार बजे ससुरालियों ने मार पीट कर पहने हुए कपड़ो में ही तीन तलाक बोल कर घर से निकाला दिया था। इस दौरान पीड़िता अपने पिता के घर आई हूं। अतिरिक्त दहेज
इधर पीड़िता ने पुलिस को 5 फरवरी 2025 को दी तहरीर में कहा है कि ससुरालियों ने दहेज अतिरिक्त दस लाख रुपए की मांग की है।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment: