अलीगढ़ महानगर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू॰मा॰) शिक्षक संघ का मंडलीय शिक्षक सम्मेलन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि नाटयशाला में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती विजय सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष व माननीय डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी विधान परिषद सदस्य रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संतोष यादव प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने की तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री निखिलेश कुमार वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक तथा डॉ रक्षपाल सिंह, उदयराज सिंह, डॉ॰ पंकज चैधरी तथा विशेष अतिथि के रूप में मोहम्मद असलम रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विजय सिंह ने कहा कि अलीगढ़ को गर्व है कि माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री अलीगढ़ से ही हैं तथा उनके कुशल निर्देशन में कायाकल्प में अलीगढ़ में सर्वाधिक कार्य हो रहा है और आपकी जो भी समस्याएं हैं वह मुझे व्यक्तिगत रूप पर बताएं मैं उनको पूर्ण रूप से निस्तारित कर आऊंगी तथामाननीय डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने बेसिक शिक्षा में बहुत कार्य किए हैं विद्यालय के ऊपर से जाने वाली हाई टेंशन लाइट को हटाया है जिससे शिक्षक और छात्रों की सुरक्षा निश्चित हुई है अति विशिष्ट अतिथि श्री निखिलेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि लेखा कार्यालय में आपकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें तुरंत आज जाकर दूर कर दिया जाएगा तथा जो भी शिक्षक इस वित्त वर्ष में रिटायर हो रहे हैं उनकी पत्रावलियां बहुत जल्दी तैयार हो जाएंगे। डॉ॰ रक्षपाल सिंह ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में सफाई कर्मचारी नहीं जाते हैं जिससे वहां शौचालय बहुत गंदे पड़े हैं इसको आप अपने स्तर से समस्या दूर कराये। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल कराए तथा शिक्षकों के लंबित समस्याओं को तत्काल दूर कराए

कार्यक्रम संयोजक तेजवीर सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं और पुरानी पेंशन बहाली की मांग मुख्य अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंचाने की अपील की तथा मंडल महामंत्री मयंक यादव ने कहा कि संगठन शिक्षकों के सम्मान के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है जिला अध्यक्ष अलीगढ़ मोहम्मद अहमद ने कहा कि हमने शिक्षक हित की सभी लड़ाइयां लड़ी हैं और आगे भी इसी तरह लड़ते रहेंगे वक्ताओं की सूची में जिला महामंत्री मुकेश गहराना रमेश चैधरी जिला अध्यक्ष हाथरस, अवनीश यादव जिला अध्यक्ष कासगंज, भूपेन्द्र सेंगर महामंत्री हाथरस, रणधीर सिंह मंडल मंत्री रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना फौजदार जी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजवीर सिंह, मोहम्मद अहमद, मुकेश गहराना, मयंक यादव, संजय गुप्ता, विनोद शर्मा, पीतांबर सिंह, गुलाब सिंह आदि की मुख्य भूमिका रही तथा अनिल कुंतल, विवेश सेंगर, रविकांत वर्मा, रविंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, सौरभ चैधरी, प्रेम किशोर, मृदुल शर्मा, हरिओम चैधरी, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद हबीब, दीप्ति गुप्ता, पवन गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, प्रेमपाल सिंह, रमेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, केदार सिंह, तिलक सिंह सहित मंडल के विभिन्न जनपदों सहित लगभग हजारों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Share To:

Post A Comment: