अलीगढ़ जनपद/ के कस्बा गोंडा थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में ससुरालियों ने महिला से की मारपीट,भाई वा जीजा को भी नही बक्शा 

प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़िता बबिता पुत्री कैलाश निवासी बेरा बलदेव ने पुलिस को शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि पति सिक्योरिटी मै गार्ड की नौकरी करते हैं। इस दौरान ससुराल पक्ष के देवर रवि संग ससुर राजकुमार ने पीड़िता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं। तथा सोमवार को दोनो ने मारपीट कमरे बंद कर कर देने की घटना को अंजाम दिया। मजे की बात तो यह रही की पीड़िता महिला के भाई, पिता,व जीजा को भी नही बक्शा इनको भी पिटा गया।

Share To:

Post A Comment: