ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 20 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के इंदिरापुरम पूर्व प्रखंड के अध्यक्ष प्रवीण नागर के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर लगभग 60 पौधे लगाए गए।
प्रवीण नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 'एक पेंड़ माँ के नाम' महाअभियान के अंतर्गत आज पौधे लगाने की शुरुआत अपने घर से की और माँ के साथ कनावनी स्थित निवास पर पहला पौधा लगाया।
प्रवीण नागर ने कहा कि वर्तमान में शुद्ध वातावरण निर्माण के लिए एवं प्रदूषण को रोकने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में पौधा अवश्य लगाएं
इस अवसर पर प्रवीण नागर के साथ अजीत प्रजापति, अनिल अहिरवार, लक्ष्मण, यादव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: