रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर: उच्चाधिकारियों के आदेश से नगर के बिजली विभाग में एसएसओ संग हेल्पर का कार्य कर रहे चार दर्जन से अधिक संविदा कर्मचारियों को तत्काल हटा दिया गया है।

मो 0 इमरान खान प्रभारी अधीक्षण अभियंता वितरण मंडल,नगरीय, लाल दिग्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ संग हेल्पर का कार्य कर रहे 51 संविदा कर्मचारियों तत्काल प्रभाव से उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार हटाया गया है, पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों से भी हटाए गए थे। परंतु 31.12.2025 के अनुपालन में अवगत कराना है कि अलीगढ़ नगर के 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्रों के परिचालन हेतु केवल 32 अकुशल श्रमिक ही कार्यरत रखे जाने हैं। तथा नगर के बिजली केंद्रों से हटाए कर्मचारी सौरभ यादव,रोहित यादव, विजयपाल सिंह,नागेन्द्र सिंह,मोहम्मद अनीश,रिंकू शर्मा,मुजीब अहमद, योगेश कुमार,पंकज शर्मा,संजीव कुमार शर्मा,श्यामसुंदर शर्मा,राजेश कुमार, राहुल कुमार, राजेश कुमार,मो0 अजरूद्दीन,मोहित कुमार,सुन्दर कुमार,कांची लाल,प्रवीण यादव शौकत अली,सुचित्र कुमार,शिव कुमार,समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं।

इधर विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कर्मचारियों को नियम विरुद्ध व हटाकर उनके साथ भेदभाव किया है। साथ में इन कर्मचारी को  बेरोजगार भी किया।

सुनने में आया है कि एसएसओ के हेल्पर हटाने थे,मगर उनके स्थान पर पुराने संविदा कर्मचारी हटा दिए गए हैं। इसको लेकर कर्मचारियों रोष व्याप्त है।

Share To:

Post A Comment: