रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर: 8 जनवरी 2026 : भीषण शीतलहर के मद्देनज़र जिले में कोई भी बेसहारा, असहाय अथवा जरूरतमंद परेशान न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसी संकल्प के साथ जिले में संचालित सभी रैन बसेरों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

डीएम संजीव रंजन ने बुधवार देर रात्रि नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध कंबल, बिस्तर, स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और रैन बसेरों में ठहरे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में बनी रहनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन हर नागरिक के साथ हर मौसम और हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने नगर निगम, तहसील प्रशासन एवं सभी नगरीय निकायों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।

जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीतलहर के दौरान यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही से अप्रिय घटना या जनहानि होती है तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करने तथा जरूरतमंदों तक तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से ठंड के मौसम में बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, एससीएम दिग्विजय सिंह भी साथ रहे।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: