मृतक नसीर के फाइल फोटो

अलीगढ़ थाना देहली गेट क्षेत्र के एडीए शाहजमाल  विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन पर तैनात संविदा कर्मी नसीर की सवा मार्किट के पास नव निर्माणधीन स्कूल के पास कार्य करते हाई बोल्टस का करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। मृतक की खबर सुन आस पास के लोग एकत्रित हो गए। घायल को उपचार हेतु जिला मलखान सिंह अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नशीर 52 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी चरखबालान 0 विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन ए डी ए0 शाहजमाल पर संविदा कर्मी बतौर पेट्रोल मैन के पद पर तैनात थे। 

आज दिनांक रविवार की सुबह लगभग आठ बजे वह अपने साथी बॉबी को साथ लेकर एडी ए0 स्थित सवा मार्किट के पास नव निर्माणधीन स्कूल पर गए थे। इस परिसर पर भुजपुरा फीडर की ग्यारह हजार की लाइन का तार छज्जे के ऊपर आ  रहा था। परंतु परिसर स्वामी ऊपरकोट ने कर्मचारी से लाइन में पीवीसी पाइप डालने हेतु बुलाया था। इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने तार डालने का ठेका कर कंट्रोल रूम में फोन पर बाबरी मंडी व कासिम नगर फीडर का गलत शट डाउन ले लिया था। जबकि लेना था भुजपुरा फीडर का तथा कार्य करने के उपरांत नसीर को हाई बोल्ट का हवाई करंट लगने से वह झुलस गया और नीचे जमीन पर पड़े बजरफुट फूट पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चीख पुकार की आवाज सुन आसपास के लोगों का जमावाड़ा लग गया। परंतु घायल कर्मचारी नसीर को साथी बॉबी आनन फानन में उपचार हेतु जिला मलखान सिंह अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान साथी कर्मचारी ने मृतक के परिजनों व अपने अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर परिजन और उसकी पत्नी आबदा हॉस्पिटल पहुंच गई। इस दौरान मृतक को घर ले आए। तथा परिजन व मोहल्ले में ग़म का माहौल बना हुआ था। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हामिद घोषि, जिला अध्यक्ष मनोज यादव,अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के आवास पर पहुंच कर थाना देहली गेट पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मय पुलिस दलबल के साथ मृतक के आवास पर पहुंच गए। तथा परिजनों से घटना की जानकारी ली। तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्ट गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम गृह पर विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे। इधर बिजली विभाग के कर्मचारी ने हमारे संवाददाता आकाश को यह भी बताया कि दोनों कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम में तैनात एक्स फौजी एसएसओ भारद्वाज को गलत सूचना देकर शट डाउन लिया था। मृतक नसीर अपने पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। और पत्नी आवदा को रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। 

इधर अवर अभियंता राजन सिंह व किशन स्वरूप,नरेंद्र गुप्ता एवं समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उप केंद्र शांति निकेतन पर मृतक कर्मचारी की शांति के लिए दो मिनट का मोन रखा। 

सुनने में यह भी आया है, कि बिजली विभाग व विभागीय ठेकदार की ओर से अभी तक मृतक के परिजन को कोई क्षतिपूर्ति हेतु साढ़े सात लाख रुपए का चैक भी नहीं दिया गया है। 

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: