रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: थाना कोतवाली लोधा क्षेत्र के ग्राम जिरोली से अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी थ्रेसर मशीन रात्रि में चोरी कर फरार हो गए,घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जिरोली डोर लोधा निवासी कप्तान सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह थ्रेसर कटर मशीन ग्राम के विनोद कुमार के घर निकट खड़ी करते हैं। तथा बुधवार की सुबह 8 बजे ग्राम के किसी व्यक्ति ने पीड़ित को सूचना देते हुए बताया कि आपकी घर के पास खड़ी थ्रेसर कटर मशीन गायब है। सूचना पाकर पीड़ित मौके पर पहुंच कर देखा कि थ्रेसर मशीन नहीं थी। इस घटना की पुलिस को सूचना दे दी। इधर थाना लोधा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत मिली है,जांच की जा रही है।

Post A Comment: