अलीगढ़ महानगर :उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली विभाग में बकाया बिल में राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना 1 दिसम्बर 2025,से 28 फरवरी 2026 तक लागू है। इस योजना में ऊनी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा,जिनका सिस्टम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होगा उनको नहीं दिया जाएगा लाभ
30 दिसंबर को यह खबर प्रसारित हुई कि विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त (ओटीएस) में बकाया बिल जमा करने पर राहत देने हेतु योजना चलाई जा रही है। मगर बिजली विभाग के अधिकारी पीडीसी का बकाया रुपया ओटीएस में नहीं करा रहे जमा, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा एकमुश्त योजना का लाभ, उपभोक्ता लगा रहे है।अधिकारियों के चक्कर,
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि विभाग में चल रही एकमुश्त ( ओटीएस) योजना में उन विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनका सिस्टम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा,उन उपभोक्ताओं को लाभ नहीं दिया जाएगा जिनका सिस्टम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। क्योंकि सिस्टम हर किसी उपभोक्ता का ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं ले रहा है।
साथ में यह भी कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने का अधिकार यहां किसी भी अधिकारी के पास नहीं। परंतु अधिकारीगण (ओटीएस योजना) में हर बकायेदार उपभोक्ता को लाभ देने हेतु प्रयास कर रहे हैं। मगर नहीं हो पा रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया इस योजना में किन उपभोक्ताओं को लाभ देना है,किन को नहीं यह अधिकार चेयरमैन लखनऊ के पास है।
इधर उन्होंने बताया ऐसी मनोज कुमार अग्रवाल का अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ था,मगर बाद ट्रांसफर कैंसिल होने के कारण वह अलीगढ़ नहीं आए थे। उनके स्थान पर एक्सियन (कॉमर्सल) इमरान को कार्यवाहक नगरी अधीक्षण अभियंता का पदभार सौंपा है। वहीं कार्यभार देख रहे हैं।


Post A Comment: