अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त
(ओटीएस) में बकाया बिल जमा करने पर राहत देने हेतु योजना चलाई जा रही है। मगर बिजली विभाग के अधिकारी पीडीसी का बकाया रुपया ओटीएस में नहीं करा रहे जमा, उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा एकमुश्त योजना लाभ, उपभोक्ता लगा रहे है।अधिकारियों के चक्कर,
जानकारी के अनुसार जनपद के सैकड़ों सम्मानित बिजली उपभोक्ताओ ने हमारे संवाददाता को बताया कि हम लोग अपना पीडीसी बिल का बकाया ओटीएस योजना में जमा कराने हेतु लाल दिग्गी पर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। मगर अधिकारी ओटीएस योजना का उपभोक्ताओं को लाभ देना नहीं चाहते हैं। इससे ऐसा ही प्रतीक होता हैं,इसलिए उपभोक्ताओं का पीडीसी का बकाया रुपया ओटीएस योजना में जमा नहीं करा रहे हैं। किन्तु पूरा दिसम्बर माह बीत रहा है। परंतु विद्युत विभाग के बिल बाबूओ का कहना है कि आज दिनांक 29 दिसम्बर 2025 तक एक भी पीडीसी बिल का बकाया जमा कराने हेतु ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है,क्योंकि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हो नहीं पा रहा है। इधर हाइडिल लाल दिग्गी पर तैनात एसडीओ व अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस संबंध में डायरेक्टर साहब से मीटिंग में वार्ता हुई है। वह दो-तीन पीडीसी के केस चैक कराने हेतु ले गए है। तथा तीन चार दिन में जवाब देने को कहा था। परंतु उनका भी सोमवार तक कोई जवाब नहीं मिला है। इधर विद्युत विभाग की ओटीएस योजना उपभोक्ताओं को चिड़ा रही है।
इधर नगरी अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल से पीडीसी का बकाया ओटीएस में योजना के तहत ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन न होने के संबंध में जानकारी हेतु उन्हें दो बार फोन मिलाया तो उनका फोन तीन बजकर बीस मिनट पर बंद बताया जा रहा था।


Post A Comment: