![]() |
अलीगढ़ महानगर: कलुआ स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह एक सेवा निति पहले की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई l घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। थाना गवना के ग्राम चंदोला के सेवन िवृत्त फौजी महावीर मंगलवार की सुबह टहलने के लिए गए थे। गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन को पर कर रहे थे।
इसी बीच ट्रेन की तस्वीर में आ गए। उनकी मौके परी मौत हो गई। तथा लाइन के निकट पड़े शव को देख बाहा से गुजरी दूसरी ट्रेन के चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।
परंतु सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। मृतक की सिनाख्तबेटा पुष्पेंद्र सिंह ने की। जीआरपी ने परिजनों की अनुरोध पर सबका पोस्टमार्टम नहीं कराया है। तथा पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पिता दिमागी रूप से कमजोर हो गए थे।सुबह वह टहलने के लिए निकले थे तभी तरंग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
Post A Comment: