अलीगढ़ 08 दिसंबर 2024: आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी0 द्वारा महाकुम्भ-2025 को दुर्घटना मुक्त बनाये जाने के दृष्टिगत मण्डल के यात्रियों एवं कल्पवासियों के लिए स्वास्थ्य एवं यात्रा के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। मण्डलायुक्त ने बताया कि महाकुम्भ-2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। आयोजन अवधि में मेला परिक्षेत्र में भगदड़, अग्नि काण्ड, डूबना, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या सहित अन्य सम्भावित दुर्घटनाओं से महाकुम्भ को मुक्त रखने लिए सम्पूर्ण मेला परिक्षेत्र में प्रभावी आपदा प्रबन्धन का क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने के लिए यात्रियों एवं कल्पवासियों को स्वास्थ्य एवं यात्रा के संबंध में जागरूक किया जाना है। आपात स्थिति में महाकुम्भ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं आपदा हेल्पलाइन 1077 पर सम्पर्क करें।
मण्डलायुक्त ने श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी सामान्य दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि महाकुम्भ-2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के मध्य प्रयागराज में किया जा रहा है। मेला क्षेत्र गंगा एवं यमुना नदी के किनारों पर लगभग 4200 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। मेला क्षेत्र में दिन के समय तापमान कभी-कभी 9 डिग्री एवं रात्रि में लगभग 02 डिग्री तक हो सकता है। दिन में
धूप न होने पर घने कोहरे की स्थिति भी बन जाती है।
प्रयागराज पहुँचने से पहले:
मण्डलायुक्त ने बताया कि श्रद्धालु प्रयागराज पहुॅचने से पहले ही ’’महाकुम्भ मेला 2025’’ मोबाईल एप डाउनलोड कर मेला की जानकारी प्राप्त करें। यात्रा से पूर्व ही निवास स्थान सुनिश्चित करें। बदलते मौसम के अनुसार गर्म एवं ऊनी वस्त्र एवं खान-पान का सामान साथ रखें। मौसम की पूर्व जानकारी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट देखें। आपदा की पूर्व चेतावनी के लिए सचेत मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करें। 60 वर्ष से अधिक आयु या पूर्व से बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं और चिकित्सक की सलाह के उपरान्त ही यात्रा करें। पूर्व से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा एवं चिकित्सक का संपर्क नम्बर एवं चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाईयां अपने साथ रखें। हृदय रोग, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगी यात्रा के समय विशेष सावधानी बरतें। आयुष्मान कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड साथ में रखें जिससे कि आकस्मिकता की स्थिति में सरकारी एवं निजी चिकित्सालय में मुफ्त ईलाज हो सके।
मेला क्षेत्र में स्नान व दर्शन के समय:
इस दौरान मण्डलायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्नान व दर्शन के समय बरती वाली सावधानियों के बारे में बताया कि
संगम क्षेत्र पहुँचने के लिए पैदल भी चलना पड़ सकता है। इसीलिए शरीर में पानी का स्तर बनाये रखने के लिए पानी एवं ओआरएस का घोल पीते रहें। मेला क्षेत्र में अत्याधिक भीड़ की सम्भावना होने के दृष्टिगत गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। बच्चों, वृद्धजनों एवं गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान ना करने दें। गहरे पानी में जाने से बचें। चप्पल-जूते का रखे ध्यान।
Post A Comment: