रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र में स्थित घुरियाबाग हाथरस पेच में सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर, स्कूल में एक शिक्षिका ने दो की नाबालिग छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया है। जानकारी होने पर पीड़िता की मां शिकायत की तो शिक्षिका ने पीड़िता को ही धमकाया,इस घटना की पीड़ित ने शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया
मिली जानकारी के मुताबिक गुलर रोड गली नंबर 7 निवासी कमलेश पत्नी रवी कुमार ने थाना देहली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मेरी बेटी अवनी 8 वर्षीय, सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर,स्कूल घुरियाबाग हाथरस पेच में स्थित स्कूल में दो की क्लॉस में पड़ती है। परंतु आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को समय लगभग ग्यारह बजे विद्यालय में इंग्लिश की टीचर दिव्या ने मेरी बेटी को बेरहमी से लोहे की छड़ से टेस्ट पूरा ना करने पर मारपीट कर दोनों हाथों को जख्मी कर दिया है। जिससे उसके दोनों हाथ नीले पड़ गए हैं। तथा छुट्टी होने पर बेटी अवनी रोती हुई घर आई तो मां कमलेश ने रोने का कारण पूछा तो उसने रोते हुए बताया कि टीचर ने मेरे दोनों हाथों में लोहे की स्केल से बेरहमी से मारा है। इस दौरान पीड़िता अपनी बेटी को लेकर स्कूल में टीचर की शिकायत प्रधानाचार्य सीमा सक्सेना से की तो उन्होंने चुप्पी शादली। परंतु टीचर दिव्या ने पीड़िता की मां को ही उल्टा धमकाया। और कहा सुनी कर भगा दिया। इस दौरान पीड़िता की मां ने घटना की लिखित शिकायत टीचर दिव्या के खिलाफ पुलिस को दे दी है। ज्ञात रहे। की अन्य छात्राओं के अभी भावको का कहना है कि इस टीचर का बच्ची के प्रति कठोर रविया है। इस तरह की पहले भी वारदात कर चुकी हैं। यह टीचर स्कूल में रहने योग नहीं हैं। इस दौरान पुलिस ने घायल छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी टीचर दिव्या वार्ष्णेय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Post A Comment: