रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : थाना देहली गेट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुलर गली न 01 से एक व्यक्ति को अवैध रूप से सट्टे की खाई वाडी करने के आरोप में,एक लाख रुपए व सट्टे की पर्चियों के साथ पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज पुलिस टीम ने गुलर गली न 01 के घर पर दविश देकर आरोपी विपिन वार्ष्णेय पुत्र हरिओम वार्ष्णेय निवासी गुलर रोड थाना देहली गेट को सट्टे की खाई वाडी करने के आरोप में पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक लाख सत्ताईस हजार दो 285/ सट्टे की पर्चियां व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इस दविश से क्षेत्र में हड़कम मच गया।तथा तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। अभियुक्त को पकने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक देहली गेट। ईश्वर सिंह।उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह,उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, म0 उप निरीक्षक कनिका
हेड कास्टेबल दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।

Post A Comment: