रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: गुलर रोड विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में एक महिला ने अपना विद्युत कनेक्शन स्वेच्छा से पीडीसी कराया था,विभाग ने विद्युत मीटर नहीं उतारा आजतक,पीड़िता विभाग के लगा रही है चक्कर,अधिकारी मोन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला सराय मियां जंगलगढ़ी बाई पास निवासी महिला लाडो देवी पत्नी गोकुल चंद ने अपना मकान बेच दिया था, जिस पर स्थापित कनेक्शन 5789720000, दो किलो वाट घरेलू को अपनी स्वेच्छा से दिनांक 31 दिसंबर 2025 को पीडीसी करा दिया गया।
परंतु विद्युत कर्मचारियों ने मीटर को परिसर से आज तक नहीं उतारा गया। तथा मीटर उतरवाने के लिए पीड़िता बिजली घर के चक्कर लगा रही है। ज्ञात रहे कि पीड़िता का पुत्र अन्य जनपद में न्यायालय में जज के पद पर नियुक्त है। पीड़ित महिला इस मामले में शिकायत करे तो किससे,क्योंकि विद्युत उपकेंद्र पर कोई भी अधिकारी नहीं मिलता है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दैनिक हिंदुस्तान न्यूज चैनल के संवाददाता से की है।


Post A Comment: