रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : थाना रोरावर क्षेत्र में एक मामला ऐसा सामने आया है,एक युवती घर से सोने के जेवर व नगदी लेकर अपने प्रेमी साथ रफू चक्कर हो गई। पीड़िता मां ने दो लोगों पर कराई रिपोर्ट
प्राप्त समाचार के अनुसार एक थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी को राम नगर का शिवम का युवक बरगला कर भगा ले गया है। इस दौरान बेटी घर से सोने की लोग व कुंडल, 25 हजार रूपए निकल ले गई है। पीड़िता ने साथ में यह बात बताया कि बेटी एक सप्ताह पहले समान खरीदने बाजार गई थी। परंतु वह वापिस नहीं लौटी। काफी तलाश किया मगर वह नहीं मिली। इस मामले में पीड़िता की मां ने इलाका पुलिस में नवीन समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

Post A Comment: