रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर:अकराबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम दिल्ली - कानपुर हाईवे पर नानऊ पुल के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी, बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार बाइक सवार ग्राम शंकरगढ़ निवासी रवी सिंह दूसरा मिश्रीपुर ग्राम निवासी राम दयाल कार की टक्कर व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार अलीगढ़ से अपने ग्राम जा रहे थे। तभी रास्ते में नानउ पुल के पास एक कार सवार ने जोर से टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए, और घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों बाइक सवार को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

Post A Comment: