रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को पत्रकार संगठन रजि0 कैंप कार्यालय नगला मसानी शक्ति नगर रोड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा फहरा कर मिष्ठान वितरण किया। देश के मा0 प्रधान मंत्री व यूपी के मा0 मुख्य मंत्री ने देश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अलीगढ़ जिलाधिकारी संग एसएसपी ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
जानकारी के अनुसार पत्रकार संगठन कार्यालय पर 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह दस बजे राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। जिसके बाद राष्ट्रगान, और मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया।
शकील अहमद खां, उपाध्यक्ष,पत्रकार संगठन की ओर से राष्ट्रीय ध्वजा फहराया गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन वान का प्रतीक है। तथा दिलीप सागर,अध्यक्ष,ने सभी साथियों को मिष्ठान वितरण कराया,साथ में यह भी कहा कि सारेजहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,कार्यालय में जय हिंद,व भारत माता के नारे भी गूंजे।
पी 0 डी विक्रम
इस अवसर पर आकाश कुमार,सचिव पत्रकार संगठन, जिला ब्यूरो चीफ समाचार प्लस 24x7, ने पत्रकार साथियों व समाज सेवी लोगो को गणतंत्र दिवस मनाने की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को प्रभाव में लाया गया था। इस दिन को भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। और देश में इस दिन पुर्ण रूप सार्वजनिक अवकाश भी रहता है।
विजय सिंह
इस अवसर पर देश के मा 0 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, व यूपी के मा0 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
एसएसपी नीरज कुमार जादौन
अलीगढ़ डीएम संजीव रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मो0 राशिद,महासचिव ने सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर पवन कुमार, प्रचार मंत्री, ने कहा कि 77 वां गणतंत्र दिवस आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विकास कुमार, कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार, सदस्य, दिलशाद सैफी, दानिश, सदस्य, पी डी विक्रम,कपिल अग्रवाल, महेश चंद, विजय सिंह, सुनील कुमार, मो 0 शाकिर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।






Post A Comment: