रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ : कस्बा पिसावा थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों की प्रेमी संग रफूचक्कर,रिपोर्ट दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी बीस साल पूर्व हुई थी। इस दौरान उसके दो बच्चे भी हुए थे। जबकि चौदह वर्ष लड़की है, और बारह साल का पुत्र है। तथा पीड़िता की पत्नी ग्राम खेडिया बुजुर्ग निवासी चेतन के साथ दस दिसम्बर की दोपहर बच्चों को घर पर छोड़ कही भाग गई है। परंतु पीड़ित पति ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी पत्नी से शादी करने के उद्देश प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया है। इलाका पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post A Comment: