अलवर : बृजेश कुमार। युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गाजियाबाद सौरभ यादव ने राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक व पूर्व सांसद अलवर महंत योगी बालकनाथ के नेत्रत्व में राजस्थान के अलवर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार किया।
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन धुंआधार रोड शो करते हुए तथा निरंतर जनसंपर्क कार्यक्रम करते हुए कुछ नुक्कड़ सभा व चौपालो पर जनसंपर्क किया। जिसमें जन समूह से मोदी सरकार की बेहतरी के प्रकल्पों पर चर्चा की।
इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी भाजपा भूपेन्द्र यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी ही असली गारंटी है।
विधायक व पूर्व सांसद अलवर महंत योगी बालकनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर निकल पड़ा है। उन्होंने सभी से मोदी की गारंटी की एकमात्र चर्चा की और साथ ही कहा कि अबक़ी बार 400 पार का नारा सार्थक ज़रूर होगा।
इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव (पूर्व चेयरमैन नारनौल), पीसी गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता), मेजर आरके राव, डॉ कौशल यादव, राव विवेक, प्रवीन यादव नारनौल, दिनेश यादव (जिला उपाध्यक्ष), अभिषेक राव, रामवीर यादव (वरिष्ठ भाजपा नेता तिजारा), कपिल यादव (वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली), पंडित अशोक भारतीय वरिष्ठ भाजपा नेता गाजियाबाद), ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़, मनोज यादव शिक्षाविद, गौतम यादव, सत्या यादव मैराथन धावक गाजियाबाद, सतपाल यादव, महावीर प्रसाद, अमित राव, संदीप दायमा पूर्व चेयरमैन, नवीन यादव, शिवरतन यादव, राजेश यादव, सत्यनारायण जांगिड़ भिवाड़ी, जेपी प्रधान (प्रधान पंचायत समिति तिजारा), देशपाल यादव (वरिष्ठ भाजपा नेता तिजारा), युद्धवीर यादव गोठड़ा, दिनेश यादव (जिला परिषद सदस्य), नरेश यादव, महावीर राव, धीरज चंदवानी, सोनू यादव, महेंद्र सिंह यादव (बसनी), नरेंद्र यादव फूसापुर, सरपंच नवीन यादव, सरला जैन, हेमंत भट्ट, सही लाल प्रजापति सिकरी, सुभाष भगत, दीपक, सुनील यादव धूमरौली, जयपाल यादव, राजाराम पहलवान बहरौड, नीरज यादव, विक्रम यादव भिवाड़ी, पंकज पटेल, रामप्यारे यादव, ठाकुर चंद्रभान सिंह, जितेंद्र त्यागी, कृष्ण शुक्ला, रोहित यादव, श्याम, रुद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: