अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के मोहल्ला सराय रहमान मै 49 वर्ष पुराने मन्दिर को बजरंग दल ने आज कराया कब्जा मुक्त, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा

इस दौरान विशाल देश भक्त ने बताया कि मन्दिर काफी सालों से बंद था और मन्दिर की मुर्तियओं को पहले ही तोड दिया गया था। और शिवलिंग को दबा दिया गया था। 

परंतु आज सुबह बजरंग दल के लोगों को पता चला तो मंदिर को देखने पहुंचे। तो देखा कि मन्दिर को मलबे से दबाकर स्थानीय लोगों कब्जा कर रखा था। इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। भीड़ हटाया गया। इस दौरान बजरंग दल की टीम ने मंदिरके बाहर ईंटों से लदे कट्टे रखे हुये थे उक्त मलबा हटाया तो वहां मन्दिर में शिवलिंग निकली, और साफ सफाई की गई । तथा मंदिर के मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इस दौरान मंदिर को देखने वालों का ताता लग गया।

इधर बजरंग दल के नेता मयंक कुमार, अंकुर शिवाजी, विशाल देशभक्त,गोविन्द वार्ष्णेय, देव सोनी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: