जनपद अलीगढ़ सिविल कोर्ट:  इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।

जानकारी के अनुसार आज सोमवार की देर शाम जनपद ललितपुर में तैनात की एडीजे रचना एवं प्रतापगढ़ में तैनात एडीजे हरविंदर सिंह को अलीगढ़  जनपद में नव तैनाती दी गई है।

इधर एडीजे फास्ट ट्रैक राघवेंद्र मनी मढ़ी,एडीजे फास्ट ट्रैक अंजू राजपूत,एडीजे संजय कुमार यादव, एडीजे राकेश वशिष्ठ का कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।

जनपद में तैनात एडीजे सुभाष चंद्रा को स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट, एडीजे प्रवीण कुमार पांडे को स्पेशल जज एडीजे युक्त किया गया है।

Share To:

Post A Comment: