जनपद अलीगढ़: जीआरपी थाना पुलिस ने आरपीएफ संग  स्टेशन पर चैकिंग के उपरांत यात्रियों को समान चोरी करने के एक अभियुक्त को दबोच लिया है,

प्राप्त समाचार के अनुसार आज आरपीएफ संग जीआरपी पुलिस टीम ने रेलवे परिसर में चैकिंग के उपरांत जुगल किशोर निवासी ग्राम नरऊ थाना विजयगढ़ को रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट सामने से दबोच लिया है। 

इधर आरपीएफ थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त की जामातलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक  मगलसूत्र,जंजीर समेत मोबाइल, डेविट कार्ड केनरा बैंक बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share To:

Post A Comment: