अलीगढ़: कस्बा बरला थाना क्षेत्र में कोचिंग से घर लौट रहे बाइक सवार भाई बहन को बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सचिन निवासी ग्राम बरला का कहना है कि वह अलीगढ़ में एक कोचीन सेंटर से एसएससी की पढ़ाई कर रहे है। तथा उनकी बहन जनपद नोएडा से अलीगढ़ आई हुई थी। परंतु सोमवार को कोचीन सेंटर से पढने के बाद बहन को बाइक पर बैठा कर घर लोट रहे थे। तभी ग्राम खरगूपुर के पास बस ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। जिससे दोनो सड़क पर गिर गए, इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुन राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु छर्रा सीएचसी भर्ती कराया है।
इस दौरान पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
Post A Comment: