फाइल फोटो
अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र के नाले के पास अज्ञात चोरों ने मिष्ठान की सौंप ताला तोड़ कर नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महुआ खेड़ा क्षेत्र तालाश पुर निवासी निवासी गौरव की रामघाट रोड स्थित नाले के पास मिष्ठान की सौंप है। तथा रात्रि को अज्ञात चोर सौंप का तला तोड़ कर 35 हजार रुपए लेगए।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सौंप से मिठाई भी गायब है।
Post A Comment: