मृतिका का फोटो बदल दिया गया है।

जनपद अलीगढ़: गंगीरी, कस्बा  थाना क्षेत्र के ग्राम हसोना में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता राकेश निवासी ग्राम खेड़ा हजारी  थाना कोतवाली हाथरस ने पुलिस को दी तहरीर में ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए, ससुर हकीम सिंह, सास ईश्वरी देवी,जेठ संत लाल,बसंत,जेठानी बबली देवी, अनीता के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के लिए मुकदमा दर्ज के साथ साथ ग्राम के राशन डीलर जगवीर सिंह,सोनू व पड़ोसी ग्राम दभोरा निवासी जयवीर के खिलाफ शव को जलाकर नष्ट करने की रिपोर्ट  21 फरवरी 2025 को दर्ज कराई थी। इस मामले पुलिस ने जेठ संत लाल,जयवीर व जगवीर सिंह को गिरफ्तार कर 1 मार्च को जिला कारागार भेज दिया है।

Share To:

Post A Comment: