ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार 31 मई 2023 को ग़ाज़ियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह इंदिरापुरम में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

इस प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने किया। 

ग़ाज़ियाबाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्रशिक्षण केंद्र  प्रशिक्षण केंद्र को एफएसएसएआई, राज्य एफडीए, एफबीओ और अन्य हितधारकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य खाद्य व्यवसाय संचालकों, नियामक अधिकारियों, खाद्य संचालकों, खाद्य सुरक्षा मित्रों और खाद्य उद्योग में शामिल अन्य व्यक्तियों को विविध प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करना है। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के कई पहलुओं पर केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने अपने विचार रखे और परिवार कल्याण में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कई चीजों पर चर्चा करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में क्षेत्रवासियों को विस्तार रूप से ग़ाज़ियाबाद सांसद वीके सिंह ने बताया। 

इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: